मालखाना प्रभार का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन, बुरे फंसे सेवानिवृत्त मालखाना प्रभारी वीरेश सिंह
सासाराम। रोहतास जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने रोहतास पुलिस की कार्यशैली को हीं कटघरे में खड़ा कर दिया है। जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नए यातायात थाने में मुफस्सिल थाने के मालखाने से एक भीषण चोरी की घटना सामने आ रही है। सेवानिवृत मालखाना प्रभारी वीरेश सिंह का कहना है कि मालखाना से भारी संख्या में असलहों के साथ अन्य सामान गायब है और कमरे का खिड़की भी टूटा हुआ है। लेकिन इस पूरे मामले में अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। सेवानिवृत मालखाना प्रभारी के अनुसार सासाराम यातायात थाना परिसर में पूर्व से हीं सासाराम मुफस्सिल थाने का एक मालखाना अवस्थित है, जिसमें बाहर से दरवाजे पर ताला लगाया गया था, लेकिन चोर खिड़की के रास्ते कमरे में प्रवेश कर गए और एक बड़े बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे गए काफी संख्या में हथियार व गोली लेकर फरार हो गए।
हालांकि इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक वीरेश सिंह मालखाना प्रभार सौंपने के लिए थाने पहुंचे। उन्होंने जब मालखाना का दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे के बाहर खुलने वाली एक खिड़की का ग्रील तथा अंदर रखे बक्से का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे सभी हथियार व गोली गायब है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय नगर थाने, मुफस्सिल थाने एवं रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार को दी। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा संबंधित अधिकारियों को मालखाने के सभी प्रदर्श का मिलान करने हेतु निर्देशित किया। दरअसल इस पूरे मामले मेंं अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। जिससे पूरा मामला पेचीदा प्रतीत होता है।
बता दें कि शहर के नए यातायात थाने में हीं पूर्व में सासाराम मुफस्सिल थाना संचालित होता था और जब अमरा तालाब में मुफस्सिल थाने का अपना भवन तैयार हो गया तो थाने को वहां शिफ्ट कर दिया गया लेकिन अभी तक मालखाने को वहां शिफ्ट नहीं किया जा सका। जिसके बाद अब मालखाने से चोरी की घटना सामने आई है।
वहीं इस पूरे मामले में सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने कहा कि पूरे मामले में गहनता से जांच चल रही है और जांच के पश्चात हीं मामले में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।