सासाराम के लिए ट्रैफिक डीएसपी पर परिजनों ने गोली मारने का लगाया आरोप।
सासाराम मैं बर्थडे पार्टी के दौरान चली गोली से युवक की मौत । मृतक युवक सासाराम का बादल कुमार बताया जाता है जबकि उसके साथ दो साथी अतुल कुमार ,बिनोद कुमार को भी गोली लगने की जानकारी निकाल कर आ रही है । घटना करगहर मोड़ के समिप मजार के पास की बताई जाती है । हालांकि घटना के बाद पुलिस पूरी तरह से सर्तकता बरत रही है। मृतक युवक के चाचा संजीव सिंह का वीडियो भी एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सासाराम के ट्रैफिक डीएसपी पर गोली मारने का आरोप लग रहे हैं। मृतक के चाचा ने कहा बादल का कोई अपराधी के इतिहास नहीं है।जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर 15 युवकों का टीम बर्थडे मना रहा था तभी पास से गुजर रहे ट्रैफिक डीएसपी की नजर पड़ी वे वहां पहुंचे तो और लोगों के साथ झड़प हो गई। हालांकि पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एक कांस्टेबल भी घायल है। मामले को लेकर रोहतास एसपी रोशन कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर पार्टी चल रही थी शोरगुल हो रहा था जिसके बाद पहुंची पुलिस तो झड़प हो गया घटना स्थल से पुलिस ने शराब की खाली बोतलों को भी बरामद किया है। दो कांस्टेबल भी घायल है। शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। दोनों तरफ से प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। घटना को लेकर जांच किया जा रहा कारवाई किया जाएगा।