अल्लू अर्जुन के फैन्स के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर शो रखा गया था. वहां, अपने फैन्स से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन बिना बताए पहुंचे थे. ऐसे में अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए लोग ऐसे उमड़े कि वहां पर भगदड़ मच गई।
अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केस फाइल हुआ है, जिसमें आरोपी अल्लू अर्जुन को ठहराया गया है. साथ ही संध्या थिएटर के मैनेजमेंट पर भी केस दर्ज हुआ है. इस मामले में एक महिला की जान जा चुकी है. 9 साल का बच्चा बेहोश हो गया था।