एंकर-रोहतास जिला के सासाराम के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले रौजा रोड में बुधवार की शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए की लूट कर ली है। संभवत बैंक से हीं पीड़ित व्यक्ति का पीछा कर रहे लूटेरों ने पहले योजना के तहत व्यक्ति पर खुजली वाला एक पाउडर फेंका और जब पीड़ित बदहवास होकर अपने शरीर को नोचने लगा तो लुटेरे पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि सिकरियां पैक्स प्रबंधक रोहित कुमार बिंद शाम के करीब 5 बजे आइडीबीआइ एवं सासाराम भभुआ कोआपरेटिव बैंक से कुल तीन लाख रुपए निकाल कर अपने गांव जाने के क्रम में रौजा रोड स्थित एक नारियल पानी की दुकान पर नारियल पी रहे थे तभी संभवतः बैंक से हीं उनका पीछा कर रहे लुटेरों ने उनके ऊपर खुजली वाला पाउडर फेंक दिया और जब वह बदहवास होकर अपने शरीर को नोचने लगे तो उनकी बाइक में टंगा रूपयों से भरा बैग लेकर लूटेरे फरार हो गए। हालांकि कुछ देर बाद राहत मिलने पर जब पीड़ित रोहित कुमार बिंद ने अपने बाइक से रूपयों से भरा बैग गायब देखा तो वे अवाक रह गए। उन्होंने इस दौरान अपने आसपास खड़े लोगों पर भी नजर दौड़ाई और कुछ स्थानीय लोगों से भी बैग के संबंध में पूछताछ की, लेकिन बैग का कुछ अता-पता नहीं चला। जिसके बाद रोहित कुमार बिंद ने घटना की सूचना सासाराम नगर थाने की पुलिस को दी। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और कुछ साक्ष्य संकलन के पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार पीड़ित रोहित कुमार बिंद सिकरियांं पैक्स के प्रबंधक बताए जाते हैं तथा इनकी पत्नी मधुबाला देवी भी पैक्स अध्यक्ष हैं। वहीं घटना के संदर्भ में सासाराम नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि एक व्यक्ति पर खुजली वाला पाउडर फेंक कर तीन लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसको लेकर पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।