घर से भटके नाबालिक का रिस्कयु कर आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने चाइल्ड लाइन सासाराम को को किया सुपुर्द

आज दिनांक 05/12/2024 को प्रभारी निरीक्षक रेसुब/ पोस्ट/डेहरी ऑन सोन श्री रामविलास राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमरजीत दास साथ प्रधान आरक्षी एस ए सिद्दीकी डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04&05 पर गश्त कर रहे थे।गश्त के क्रम में एक नाबालिक लड़का अकेले घूमते हुए मिला।संदेह होने पर उक्त नाबालिक लड़का से पूछने पर कुछ नहीं बता पाया।बाद उसे पोस्ट पर लाकर काउंसलिंग करने पर उसने अपना नाम एवं पता नंदलाल उरांव,उम्र करीब 12 वर्ष,पुत्र श्री पुरन उरांव,माता रामकली देवी,निवासी अंगरा थाना पाटन जिला पलामू झारखंड बताया।आगे बताया की मैं अपने दोस्तों के साथ घूमते घूमते यहां आ गया था फिर मेरा दोस्त छोड़कर चला गया है। मैं घर नहीं देखा हु।नाबालिक लड़का से अपने माता पिता/रिश्तेदार का मोबाइल नंबर पूछने पर किसी का मोबाइल नंबर नहीं बता पाया।इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर दिया गया।सूचना पाकर चाइल्ड हेल्प डेस्क/सासाराम के सुपरवाइजर संजीत कुमार सागर रेसुब/पोस्ट/डेहरी ऑन सोन पर आए जिन्हें नाबालिक लड़का को उसके परिजन तक सही सलामत पहुंचाने हेतु सुपुर्द किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *