बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर की तबीयत अचानक बिगाड़ गई हैं और उन्हें राजधानी पटना के प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही बिहार के छात्रों एवं प्रशंसकों में मायूसी छा गई। सैकड़ों छात्र हॉस्पिटल के बाहर खान सर की तबीयत को लेकर चिंतित दिखे एवं प्रार्थनाएं कर रहे है कि खान सर जल्दी स्वस्थ होकर वापसी करें।
गौरतलब हो कि बिहार लोक सेवा द्वारा आयोजित परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर छात्रों के द्वारा हो रहे प्रदर्शन में खान सर ने भाग लिया और छात्रों की मांगों पर सरकार की ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की जिसमें कल उन्हें गर्दनीबाग थाने में सरेंडर करना पड़ा,जहाँ देर रात तक उन्हें अटल पथ पर उनके गाड़ी के पास छोड़ दिया गया।
इसी क्रम में हमारे प्रतिनिधि श्रीधर पांडेय ने प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल जाकर खान सर से मुलाकात की और उनके हाल चाल जाना। अभी खान सर की स्थिति में बहुत सुधार हुआ हैं। उन्होंने बताया कि वह पटना पहुंचे तो उन्हें छात्रों के आंदोलन की जानकारी मिली और सूचनाएं मिली कि उनके ऊपर लाठियां बरसाई गई हैं तो उनसे रहा नहीं गया और छात्रों के आंदोलन में जाकर सरकार की ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की ।इसी दरम्यान खान सर की कल रात से तबियत बिगड़ती चली गई जहाँ सुबह उन्हें प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।