लोकेशन -करगहर रोहतास रिपोर्ट -मो०शमशाद आलम
खबर रोहतास जिले के करगहर से है जहां मंगलवार की अहले सुबह चलती ट्रक के केबिन में सौर सर्किट से लगी आग से ट्रक का केबिन जलने लगा । घटना सासाराम चौसा पथ में सिरसिया गांव के स्टैंड के समीप की बताई जा रही ग्रामीणों के सहयोग के बाद आग़ की लपटों पर पानी डालकर बुझाया गया । आज से झुलसे चालक नसीम को पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा। ट्रक अपने वाहन में बालू लोड करें उत्तर प्रदेश जा रहा था। घायल चालक बक्सर का बताया गया ।
विजुअल जलता ट्रक
बाइट चालक का