रोहतास जिले में अवैध खनन की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और सड़कों की स्थिति खराब हो रही है।
रोहतास जिले में पहुंचे इस मुद्दे पर आज प्रभारी मंत्री जयंत राज ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि अवैध खनन में लिप्त माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मिडिया के सवाल उठाने पर मंत्री ने जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार को तुरंत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मीडिया को भरोसा दिलाया कि अवैध खनन की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि रोहतास जिले के बालू घाटों से अबैध खनन के चलते न केवल सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, बल्कि बालू लदे ट्रैकों से पानी गिरने से सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
ट्रकों से बालू के परिवहन के दौरान आए दिन दुर्घटना हो रही है।
मंत्री के निर्देश के बाद अब देखना यह होगा कि खनन विभाग और प्रशासन इस समस्या पर कितनी प्रभावी कार्रवाई करता है और जिले में अवैध खनन पर कितनी लगाम लग सकती है।