धेनूका इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं के बिच वार्षिक खेलकूद का आयोजन संपन्न

संवाद सहयोगी जागरण डेहरी आन सोन: धेनुका इंटरनेशनल स्कूल सुअरा गांव के समीप विद्यालय परिसर में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसंबर से 20 दिसंबर शुक्रवार तक किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने एथलीट क्षमता, टीम भावना और खेलकूद कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत 17 दिसंबर को विभिन्न सदनों के रंगारंग मार्च पास्ट से किया गया। जिसमें स्कूल कैप्टन, स्कूल वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन और हाउस वाइस कैप्टन ने मुख्य अतिथि सचिव विनोद कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य शिवी पोद्दार ने संयुक्त रूप से स्कूल का झंडा फहराकर एवं मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। जहां छात्रों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में शामिल होकर अपना कौशल एवं पराक्रम प्रदर्शित किया। चार दिनों तक रनिंग रेस, लॉन्ग जंप, कबड्डी, रिले रेस, डिस्कशन सो, शॉट पुट इत्यादि जैसे खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा प्राइमरी से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता की अंतिम दिन शुक्रवार को प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने एवं उनके कौशल का सम्मान करने के लिए मुख्य अतिथि डीबीएस ग्रूप के एमडी सह जन सेवक डेहरी विधानसभा मनीष कुमार सिंह का स्वागत अंगवस्त्र के साथ तिलक लगाकर
सम्मानित किया गया।
मौके पर फाइनल कबड्डी मैच, रिले रेस जैसे खेलकूद का आयोजन में प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
खेल कुद के संबोधन में विद्यालय के निदेशक सह डीबीएस ग्रूप के एमडी व जन सेवक डेहरी विधानसभा मनिश कुमार ने कहा कि बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है। खेल से भाईचारा एवं सद्भावना जागृत होती है। बच्चों में अनुशासन आता है। विद्यालय प्रबंधन इन सारी बातों को ध्यान में रखकर प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाते आ रही है। कहा कि जीत और हार खेल का दो पहलू है जिन्होंने अपना सर्वस्व दिया वह विजेता रहा और जो उपविजेता रहे उसे भी अपनी गलती से सीख लेनी चाहिए और आगे के प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर विजेता बनने का प्रयास करना चाहिए।
मौके पर चिट्टू सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं के साथ छात्र छात्राएं शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *