नक्सलियों के द्वारा औरंगाबाद को दहलाने की साजिश हुई नाकाम

औरंगाबाद पुलिस और कोबरा बटालियन के द्वारा चलाई जारही नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान के तहत 2206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईडी बम किया बरामद मदनपुर के पचरुखिया की जंगल से हुई बरामद

आपको बतादूँ की औरंगाबाद पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के द्वारा औरंगाबाद को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है , यह सफलता उस वक्त हाथ लगी जब औरंगाबाद पुलिस और कोबरा बटालियन 205 के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं संयुक्त अभियान के दौरान मदनपुर के पचरुखीय के जंगल से 2206 कारतूस एवं दो शक्तिशाली प्रेशर आईडी बम बराबद किया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों के द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही है,और कभी भी घटना अंजाम दिया जा सकता है जिसको लेकर औरंगाबाद एसपी अमरीष राहुल तथा सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कमांडर धीरेंद्र पाठक के निर्देश पर ,अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा,और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम की गठन कर नक्सलियों के विरुद्ध एक अभियान चलाए गए जिसके द्वारा मदनपुर के पचरुखिया स्थित कैंप से लगभग 1300 मीटर की दूरी पर दक्षिण पूरब दिशा में इस्थित करीबाडोबा एवं बांसडीह पहाड़ी के बीच से कुल 2206 कारतूस एवं दो प्रेशर आईडी बम बरामद किया गया। प्रेशर आईडी बम को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 303 का 1970 पीस कारतुस, 5.539 एमएम का 230 कारतूस एवं 7.6251 एमएम का 26 कारतूस बरामद किया गया, इस करवाई से नक्सलियों के मंसूबे कमजोर हुई है , और नक्सलियों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा जबतक नक्सिलयों को खत्म नही कर दिया जायेगा तब तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *