पटना के गर्दनीबाग में वे लगातार धरना दे रहे हैं। इस बीच अपनी पूर्व की घोषणा के मुताबिक जनसुराज के वरिष्ठ नेता प्रशांत किशोर भी गुरुवार की शाम 5 बजे से आमरण अनशन पर बैठ गये हैं।
आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर
वे BPSC अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए खुलकर मैदान में आ गये हैं। प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इससे पहले उन्होंने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर 2 जनवरी की शाम तक BPSC अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान नहीं निकला तो वो खुद धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘यह आमरण अनशन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।
‘यहां से उठने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता’
उन्होंने कहा है कि जब तक छात्रों की मांग नहीं मानी जाती है, यहां से उठने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। उनकी लड़ाई केवल बिहार लोक सेवा आयोग से नहीं है बल्कि उन सभी संस्थाओं से है, जहां पर भ्रष्टाचार का गहरा कब्जा हो चुका है। परसों होने वाले एग्जामिनेशन का कोई अर्थ नहीं है।’
बिहार बंद का एलान
इधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी लगातार BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार यानी 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान हो गया है। बिहार बंद ‘छात्र युवा शक्ति’ के बैनर तले होगा, इसमें पप्पू यादव भी पटना में रहेंगे। बिहार बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है। उन्होंने अपने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है।
गौरतलब है कि BPSC 70वीं पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी, जिसके बाद से ही BPSC अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना था कि बापू सेंटर पर हुई परीक्षा का पेपर दिन में ही लीक हो गया था।