बीपीएससी पीटी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक हजारों छात्रों ने काटा बवाल,

पटना के बापू सभागार में छात्रों ने हंगामा किया. 70वीं बीपीएससी के लिए राज्य के अलग अलग जिलों में दोपहर 12 बजे से परीक्षा हो रही है. दोपहर बाद एक वर्ग द्वारा दावा किया गया कि परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल हो गया है. दोपहर एक बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने के दावे किए गये.

आयोग का इनकार : इस दावे के सामने आते ही पटना के बापू सभागार में छात्रों का हंगामा शुरू हो गया. वहीं बीपीएससी ने प्रश्न प्रत्र लीक होने के दावों को सिरे से नकार दिया है. बीपीएससी ने किसे शरारती तत्वों की करतूत कहा है. आयोग ने कहा है कि कहीं भी प्रश्न प्रत्र लीक नहीं हुआ है. जो लोग ऐसी अफवाह उड़ा रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

परीक्षा में चार लाख 80 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया है। वहीं राज्य के 36 जिलों के 912 केन्द्रों पर दिन में 12.00 बजे 02.00 बजे तक परीक्षा आयोजित करने की समय सीमा तय की गई। परीक्षा केन्द्रों में उम्मीदवारों का प्रवेश 9.30 पूर्वाह्न से प्रारम्भ हुआ। परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले 11.00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई।

बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। परीक्षा के प्रश्न पत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट करवाए गए हैं और परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पहले ही यह तय किया जाएगा कि किस सेट का प्रश्न पत्र किस केंद्र पर इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किस सेट से परीक्षा आयोजित होंगे। यह परीक्षा आरंभ होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी कर सभी डीएम को बताया जाएगा. ऐसे में प्रश्न पत्र के लीक होने के तमाम उपायों पर आयोग ने नकेल कसा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *