दरभंगा में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए तीन जिला के पार्षद और सरकार से कर दी बड़ी मांग

दरभंगा, रिपोर्ट, नीरज कुमार राय

दरभंगा में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए तीन जिला के पार्षद और सरकार से कर दी बड़ी मांग

पार्षदों ने कहा सम्मान,अधिकार और सुरक्षा दे सरकार जैसे बड़े जनप्रतिनिधियों को मिलता है

दरभंगा में प्रमंडलीय पार्षद महासंघ का सम्मेलन लहरियासराय के ऑडिटोरियम में आज संपन्न हुआ जिसमें दरभंगा समेत समस्तीपुर, मधुबनी के सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के लगभग पार्षद उपस्थित हुए! घंटों चले इस सम्मेलन में प्रमंडलीय पार्षद महासंघ सम्मेलन के प्रमंडलीय अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि हमारी मांग राज्य और केंद्र सरकार दोनों से है कि सम्मान काम का सम्मान वेतन दे और साथ ही साथ जिस प्रकार बड़े प्रतिनिधियों को सम्मान अधिकार और सुरक्षा मुहैया करवाया जाता है वैसी व्यवस्था पार्षदों के लिए भी करवाए क्योंकि पार्षद आम जानते के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहता है जबकि बड़े प्रतिनिधि नहीं रह पाते हैं जैसे विधायक,सांसद और विधान परिषद सदस्य! यदि इन सभी प्रतिनिधियों के लिए व्यवस्था हो सकती है तो पार्षद के लिए क्यों नहीं! वही मीडिया ने जब प्रमंडलीय अध्यक्ष राजीव सिंह से पूछा कि दरभंगा के लगभग एक दर्जन पार्षद इस सम्मेलन में ही हिस्सा नहीं लिए तो उन्होंने कहा कि ऐसा सभी नगर निगम,नगर परिषद और नगर पंचायत से है जो लोग इसमें भाग नहीं लिए हैं उन लोगों का कहीं ना कहीं नगर निगम पर कब्जा है अपनी लाभ के लिए! उन्होंने इशारों इशारों में कह दिया कि जो लोग महापौर और उप महापौर से प्रभावित है वे लोग हिस्सा नहीं लिए हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *