चोरी के बैटरी ऑटो को पुलिस किया बरामद,एक अपराधी गिरफ्तार

खबर रोहतास जिले से डेहरी से है जहां विगत कुछ दिन पहले चोरी गई ई-रिक्शा को पुलिस ने औरंगाबाद से बरामद करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
घटना रोहतास जिले इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के धनी बिगहा गांव के समीप की बताई गई है।
पुलिस ने तकनीकी माध्यम से 4 दिनों में मामले में सफलता पाई है।
डिहरी एसडीपीओ वन कोटा किरण कुमार ने बताया कि चोरी गई ई रिक्शा को औरंगाबाद जिले से बरामद करते हुए घटना को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
जहां पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।
डिहरी एसडीपीओ वन कोटा किरण कुमार ने बताया कि रोहतास जिले के इन्द्रपुरी थाना में 4 दिसम्बर को मो० जाकिर हुसैन ग्राम मथुरी ( करबाला) थाना डालमियानगर ने डिहरी तारबंगला चौक से किराया पर एक सवारी रिजर्व कर के टोटो ई रिक्शा वाहन से भैसहों के रास्ते ग्राम भटौली जा रहे थे।
इसी बीच रास्ते में इन्द्रपुरी थाना अन्तर्गत धनी बिगहा काली मंदीर के पास सोन नहर के किनारे टोटो ई रिक्शा पर सवार व्यक्ति ने चालक को लिट्टी में नशिले पदार्थ मिलाकर खिला दिया।
कुछ दुर जाने के बाद टोटो चालक मो० जाकिर हुसैन बेहोश हो गये।
जिसके बाद वाहन पर सवार व्यक्ति ने टोटो ई रिक्शा के चालक को काली मंदीर के पास किनारे में लिटाकर टोटो ई रिक्शा को चोरी कर ले भागा।
होश आने पर टोटो ई रिक्शा के चालक ने इन्द्रपुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।
जहां तकनीकी जांच में पुलिस ने घटना में शामिल सोनू कुमार उम्र करीब 29 वर्ष पिता सरयू साव ग्राम धनटोलिया मोहल्ला, वार्ड नं0-26, थाना डिहरी नगर, को गिरफ्तार कर चोरी गयी टोटो ई रिक्शा को भी औरंगाबाद जिला अन्तर्गत देव थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *