पुलिस को उड़ाने की साजिश औरंगाबाद में नाकाम, सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा देश से नक्सलियों के खात्मे के लिए 31 मार्च 2026 की समय सीमा तय किए जाने के साथ ही बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान को और तेज कर दिया है। पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम फुल एक्शन मोड में है। डायरेक्ट एक्शन के तहत औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार सर्च और कांबिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे है। इसी कड़ी में औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सुरक्षा बलों को उड़ाने के मंसूबे पर पानी फेरते हुए फुल मैगजीन लोडेड एक कारबाइन बरामद किया है। साथ ही तीन बेहद शक्तिशाली प्रेशर आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही विनष्ट किया है।

सुरक्षा बलों को उड़ाने की थी योजना

औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(SDPO)-2 अमित कुमार ने मदनपुर में बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के जंगली इलाके में सहैया पहाड़ और करीबा डोभा के पास से एक कारबाईन मैगजीन सहित बरामद किया गया है, साथ ही छकरबंधा के निकट ही बांसडीह से तीन बेहद शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से विनष्ट कर दिया गया है। बरामद तीनों प्रेशर आईईडी बेहद शक्तिशाली थे और इनकी मारक क्षमता बहुत ज्यादा थी। 03 किलो के एक एवं 04-04 किलो के दोनों प्रेशर आईईडी बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए ही नक्सलियों द्वारा प्लांट कर रखे गए थे, जिन्हे विनष्ट किया गया।इसके अलावा पुलिस को मौके से एक काले रंग का अम्यूनिशन रखने वाला पाउच भी मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *