नोखा थाना क्षेत्र के सिसिरित गाँव में तालाब में डूबने से एक नाबालिक बच्चे की मौत हो गयी। परिजनों की सूचना मिलते ही धर्मपुर थानाध्यक्ष एस आई राकेश कुमार ने धटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सासाराम में पोस्टमार्टम कराया गया।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को मृतक के परिजन को सौंप दिया गया है। मृतक सिसिरित गाँव निवासी तूफानी राम का पुत्र था। घटना के बाद परिवार में सन्नाटा पसर गया है।