ठंड में जंगली जानवर या सांप आदि धूप लेने के लिए कई बार बाहर आते हैं. इस बीच रोहतास के सरैया गांव में बुधवार (18 दिसंबर) को जब एक 12 फीट का लंबा अजगर निकला तो हड़कंप मच गया. ये विशालकाय अजगर सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक बताया जा रहा है. जैसे ही ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी तो लोग घबरा गए. अजगर भी झाड़ियों के नीचे लकड़ियों के बीच जाकर छुप गया.
घटना रोहतास के तिलौथू इलाके के सरैया गांव स्थित वार्ड नंबर-4 की है. ग्रामीण रविंद्र शर्मा के मकान के हाते में अजगर के फुफकारने की आवाज सुन लोग सहम उठे. डर के मारे बाहर भाग गए. इसके बाद सांप पकड़ने वाले अमरनाथ गुप्ता अपनी टीम के साथ पहुंचे. इस बीच लोग अजगर पर ही नजर बनाक रखे थे ताकि वो किसी के घर में न घुस जाए.
बकरी या गाय के बच्चे को निगल सकता है अजगर
अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि अजगर को पुरानी लकड़ी के ढेर से निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि यह अजगर जहरीला तो नहीं होता, लेकिन यह बकरी या गाय के बच्चे को आसानी से निगल सकता है. हमेशा इसे एस आकार में देखा जा सकता है. इसकी लंबाई तकरीबन 12 फीट के आसपास थी.
अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि वे अब तक करीब 500 से ज्यादा जहरीले और खतरनाक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. रेस्क्यू किए गए सांपों को वे जंगल में छोड़ देते हैं. इलाके में इन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नाम से जाना जाता है. जहां भी सांप मिलने की सूचना मिलती है यह अपनी टीम के साथ जाकर रेस्क्यू करते हैं.
अजगर के रेस्कयू के बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस तरह की घटनाओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि ग्रामीणों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े.