रोहतास के डेहरी से है जहा डेहरी में लोजपा के प्रदेश महासचिव सोनू सिंह ने राजद विधायक पर राजनीति हमला बोला है,कहा अगर राजद विधायक को मंदिर मस्जिद करना है तो वह अपने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर करे,
आपको बताते चले कि डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर ने कहा था कि मंदिर का रास्ता मूर्खता का रास्ता है उसको लेकर लोजपा नेता सोनू सिंह ने पलटवार करते हुए कहा किसी भी व्यक्ति को किसी धर्म के ऊपर बोलना गलत है,अगर धार्मिक मंदिर जाना गलत है तो अपने राजद सुप्रीमो लालू यादव से जाकर पूछे क्यों मंदिर जाते है,सोनू सिंह ने कहा कि जनता भी सोच रही होगी कि किस को चुन दिए जो सिर्फ मंदिर और मस्जिद की बातें करते हैं हालांकि मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारा इन सब चीजों को उन्होंने एक शांति का स्थान कहा वहां जाने से शांति होती है और हर मजहब के लोग अपने-अपने जगह पर जाते हैं वह मंदिर हो मस्जिद हो गुरुद्वारा हो या चर्च,
आई सुनाते है क्या कहें लोजपा के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह