रोहतास में उड़ीसा से यात्री बस में साड़ी के बंडल में छिपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में गाँजा को पुलिस ने किया बरामद,05 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रोहतास पुलिस ने भारी मात्रा में गाँजा के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 19 दिसंबर 2024 को गुप्त सूचना मिली की उड़ीसा से बस में छिपाकर भारी मात्रा में गाँजा की खेप तस्करी के लिए रोहतास लाई जा रही है। जिसके बाद रोहतास एसपी रौशन कुमार ने डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में DIU की टीम एवं अन्य पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम का गठन किया। गठित विशेष टीम के द्वारा उड़ीसा से आ रही यात्री बस को डेहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-2 पर पाली पुल के समीप रोककर बस की तलाशी ली गई। जिसमें अनुष कुमार एवं एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए अनुष कुमार से पूछताछ की गई तो उनके निशानदेही पर बस के डिक्की में छिपाकर रखे गए साड़ी के बंडल से 56.252 किलो गाँजा बरामद किया गया।
गाँजा बरामदगी के बाद गिरफ्तार अनुष कुमार के निशानदेही पर सासाराम बस स्टैंड से कुख्यात गाँजा तस्कर विंध्याचल सिंह एवं धन्नु कुमार और सोनू चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार विंध्याचल सिंह बस से आ रही गाँजे की खेप को रिसीव करने के लिए सासाराम बस स्टैंड में इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस ने विंध्याचल सिंह सहित उसके अन्य दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद किया है। गिरफ्तार कुख्यात गांजा तस्कर विंध्याचल सिंह का पूर्व में भी गांजा तस्करी का आपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तार गाँजा तस्करों के पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी 56.252 किलो गाँजा, 05 मोबाइल फोन और 80 पीस साड़ी को बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *