बड़ी खबर रोहतास के डेहरी से है जहां डेहरी प्रखंड के इंद्रपुरी ब्राज के सोन नदी से आज संदिग्ध अवस्था मे 19 वर्षीय किशोरी का शव बरामद हुआ है,इस घटना के बाद इलाके में शमशानी फैल गई है,हालांकि इस घटना की पुष्टि करते हुए इंद्रपुरी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि किशोरी डेहरी प्रखंड के दरिहट गांव की रहने वाली है,जो अभी स्नातक की परीक्षा देने अपने घर से आई थी,लेकिन यह घटना कैसे हुआ किस कारण से हुआ,यह जांच के बाद पता चलेगा,