*विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान मे आज दिन रविवार को कैनाल रोड प्राचीन रुद्र हनुमान मंदिर ओभर ब्रिज के से शौर्य दिवस पर धूमधाम से पदयात्रा निकाला गया।

बजरंग दल डेहरी डालमियानगर के सदस्यों ने पदयात्रा निकालकर शौर्य प्रदर्शित किया। रुद्र हनुमान मंदिर से पदयात्रा निकालकर शहर के विभिन्न मार्गों अम्बेडकर चौक से डेहरी बाजार होते थाना चौक से पाली रोड होते हुए स्टेशन रोड से पुनः कैनाल रोड स्थित रुद्र हनुमान मंदिर पहुंची। झुमते नाचने हाथो मे भगवा ध्वज लहराते हुए प्रभू श्रीराम का जय घोष लगाते हुए भजन गीत बजाते हुए आरती के इसका समापन हुआ। बजरंगियों ने मिठाइयां बांटकर इसका स्वागत किया। अमन चौधरी बजरंग दल नगर संयोजक ने कहा कि शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी शहर मे हर वक्त विभिन्न इलाकों मे राउंड कर रही थी। शौर्य दिवस के पदयात्रा का नेतृत्व अमर सिंहा ने किया। अमर सिंहा ने बताया कि इस शौर्य दिवस पदयात्रा को लेकर हिन्दू संगठन के युवाओं मे अच्छा खासा उत्साह देखा गया पदयात्रा मे शामिल होने के लिए डेहरी डालमियानगर इलाके के बजरंगी युवा जमा हुए थे। इस शौर्य दिवस पदयात्रा मे महिलाओं ने भी बढ चढ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई और पुरे यात्रा मे कदम से कदम मिला कर चली है।इसमे डेहरी बीजेपी कि टीम और समाजवादी कार्य करने वाले हमारे गार्जियन एवं शहर के भी लोग शामिल हुए थे। अर्जुन प्रसाद केशरी प्रांत परियोजना प्रमुख, भोला चौहान धर्मप्रसार प्रांत प्रमुख, दीपक दा बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख, विकास कुमार विहिप विभाग मंत्री, पंकज कुमार उर्फ गोपी विहिप विभाग , अनिल सिंह रोहतास जिला सह मंत्री, धर्मवीर सिंह जिला सह मंत्री, चंदन गुप्ता जिला सह संयोजक, रणधीर कुमार जिला गौरक्षा प्रमुख, दीपक गुप्ता, सुनील सिंह,रवि कुमार, मुकेश कुमार, विकाश पहलवान, भोला गुप्ता, हेमंत कुमार, नीरज कुमार, सन्नी कुमार, मोनू कुमार, गुड्डू केशरी, दीपक मेहता,नीरज कुमार, विमल सिंह, चंदन कुमार, अमित पटेल,ई० सत्यनारायण यादव, अशोक सोनी, अमित कुमार, कुवर जी ईत्यादि उपस्थित थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *