देश के चर्चित नाटक संस्था अभिनव कला संगम के द्वारा शहर के झुनझुनवाला वाटिका परिसर मे 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले आल इंडिया नाट्य प्रतियोगिता सांस्कृतिक महोत्सव के रूप मे मनाया जाएगा। जिसके लिए कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार पुलिस- प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जाएगी। उक्त बातें प्रभारी एसडीएम अभिषेक कुमार ने अभिनव कला संगम सदस्यों के साथ बैठक में कही। कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि देश के 13 राज्यों से 32 नाट्य टीमें कार्यक्रम मे भाग लेंगी। 26 से 29 दिसंबर तक प्रतिदिन शाम को नाटक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जबकि 27 से 29 दिसंबर तक दिन में गायन, नृत्य, चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शहर के प्रमुख चौक- चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 30 दिसंबर को दिन में शहर मे भव्य रंग यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी राज्यों के कलाकार अपने- अपने पारम्परिक परिधानो मे समाजिक कुरीतियां व विभिन्न विषयों को लेकर झांकी निकालेगी। इसके लिए रूट चार्ट तय किया गया है। प्रमुख स्थानों पर व्यवसायियों व पुलिस प्रशासन द्वारा कलाकारो के स्वागत के अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। जबकि कई स्थानों पर रंग यात्रा में शामिल कलाकारो पर पुष्प वर्षा किया जाएगा। प्रभारी डीएसपी स्वीटी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का पूरा व्यवस्था रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कि जाएगी। साथ ही पुलिस-परिवार कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए नाटक कलाकारों का स्वागत करेगी। नगरपरिषद के सिटी मैनेजर आफताब आलम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सफाई कर्मीयों कि प्रतिनियुक्ति की जाएगी, तथा शहर कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी। बैठक में अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राणा जी, सचिव विनय मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिवजी गुप्ता, उपाध्यक्ष सीमल सिंह, अधिवक्ता मनोज अज्ञानी, मुकुल मणि, ओम यादव, राहुल सिंह विशाल सिंह आदि मौजूद थे।