नेशनल हाइवे पर झारखण्ड से दूध लोड कर उत्तर प्रदेश जा रहा टैंकलोरी कंटेनर से टकरा गया । टक्कर के बाद चालक सीट के केबिन में फस गया ।
घटना की सूचना पर पहुंची धौडाँड पुलिस स्थानीय मुखिया ने क्रेन की मदद से चालक को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। ठंड के मौसम में चालक को घबराहट और हर्ट अटैक से बचाने को लेकर ग्रामीणों ने चालक के हौसला अफजाई करते उसे चाय तक भी पिलाया ।चालक अरविंद सिंह औरंगाबाद जिला के गोह निवासी चंदेश्वर सिंह का पुत्र बताया जा रहा है।
वीडियो