खाना खाने से दो दर्जन बच्चे बीमार
मिड-डे मील खाने के बाद दर्जनों बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती*
रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील खाने के बाद 17 से अधिक बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की,
जिससे गांव में अफरातफरी मच गई।
स्थानीय ग्रामीण और परिजन बच्चों को तत्काल निजी वाहनों और अन्य साधनों से डेहरी अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने मिड-डे मील में जहरीला पदार्थ होने का आरोप लगाया और इसकी गंभीर जांच की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद भोजन आपूर्ति करने वाला कर्मी मौके से फरार हो गया।
सूचना पर करीब दो घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (SDM), अंचलाधिकारी (CO), और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे।
घटना की जांच जारी है, और भोजन के सैंपल लिए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया कि उक्त बिघालय मिड डे मील के अन्य जगह से एनजीओ से आपूर्ति कि जाती है।
वही पीड़ित बच्चे ने बताया कि मिड डे मील खाने के बाद उनका तबीयत बिगड़ने लगा तथा देखते ही देखते बच्चे को उल्टी दस्त होने लगा जहां अफरातफरी मच गया