कोचस पश्चिमी जिला परिषद सदस्य विनय कुमार पाल के मद से 10लाख की लागत से हरिहर डिहरा गांव में बनाई जा सड़क का ग्रामीण स्वागत किया है । ग्रामीणों ने बताया कि एक मुलाकात के दौरान जिला परिषद सदस्य ने आश्वासन दिया था कि शिव मंदिर से काली माई मंदिर तक जाने के लिए आपको पक्की सड़क अगले साल मिलेगी जो सरकार होता दिख रहा है । सड़क बनने से किसानों के साथ ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि आज तक इस गांव में स्थानीय सांसद व विधायक के मद से किसानों के लिए इस तरह की कोई योजना नहीं दी गई । वही मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य विनय कुमार पाल ने बताया कि पूरे अपने क्षेत्र में विकास कार्य चल रहा है । समय रहते सभी गांव को विकास योजना से जोड़ दिया जाएगा।