मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। अब इस बयान पर सांसद लवली आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लालू यादव पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बयान पूरी तरह गलत है और उन्हें इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर दिए गए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पूर्णिया की सांसद लवली आनंद ने इस पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “लालू यादव अब सठिया गए हैं। उनका बयान न सिर्फ गलत है, बल्कि यह महिलाओं का अपमान भी है। उन्हें तुरंत अपने बयान को वापस लेना चाहिए।”
इंडिया गठबंधन में ममता बनर्जी के नेतृत्व की चर्चा पर लवली आनंद ने कहा, “इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बिखर गया है। अब उसमें कोई सामंजस्य नहीं है।”
स्नातक चुनाव में हार पर प्रतिक्रिया देते हुए लवली आनंद ने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा, “यह देखा जाएगा कि कहां चूक हुई है, कहां लोगों का विरोध था और भाषा पर संयम क्यों नहीं रखा गया।”
आनंद मोहन और चिराग पासवान के बीच विवाद पर बोलते हुए सांसद ने कहा, “इसमें कोई विवाद नहीं है। आनंद मोहन ने गार्जियन के तौर पर अपनी बात रखी थी।”