विकासशील इंसान पार्टी का मिलन समारोह, युवाओं ने थामा पार्टी का दामन

राजधानी पटना के एक निजी होटल में विकासशील इंसान पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने की पहल को महत्वपूर्ण बताया।

खबर:
पटना में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली। समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि वीआईपी पार्टी के दरवाजे उन सभी के लिए खुले हैं जो बिहार के विकास और गरीबों के उत्थान के लिए काम करना चाहते हैं।

मुकेश सहनी ने कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। युवाओं की ऊर्जा और जोश से बिहार को एक नई दिशा दी जा सकती है।”

समारोह के दौरान पार्टी ने युवाओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपने का भरोसा दिया। वीआईपी पार्टी के इस आयोजन को आगामी चुनावों के मद्देनजर युवाओं को जोड़ने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *