खबर रोहतास से है। जहां रोहतास पुलिस ने निजी अंगरक्षक एवं सशस्त्र बाउंसर लेकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने को लेकर कार्रवाई की है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि डेहरी के सुभाष नगर निवासी जाहिद परवेज उर्फ कक्कू खान का सार्वजनिक स्थलों पर निजी अंगरक्षक एवं सशस्त्र बाउंसर के साथ घूमते हुए देखा गया। जिसको लेकर कार्रवाई एवं जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी या जनप्रतिनिधि, व्यवसायी के द्वारा निजी अंगरक्षक रखकर शस्त्र का प्रदर्शन सार्वजनिक स्थलों पर किया जाता है या इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो इस अधिनियम के तहत निर्धारित दंड के अलावा शास्त्र को जब्त कर अनुज्ञप्ति रद्द भी किया जा सकता है। इसको लेकर सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को भी निर्देश दिए गए हैं।