घटना रोहतास जिले के दिनारा प्रखण्ड क्षेत्र के खरवत गावं की बतायी जा रही है जहाँ गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे दो मजदूरों के घर में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग जाने के कारण 2 गाय एक भैंस समेत पांच बकरियां भी जल गई वहीं घर में खाने के लिए रखे गए अनाज भी जलकर खाक हो गए जहाँ घटना की सूचना पाते ही सेमरा थाना ध्यक्ष विकास के द्वारा फायर ब्रिगेड दलबल के साथ पहुँचे जहां धधकते आग पर काबू पाया जा सका ।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल तथा स्थानीय मुखिया धनंजय सिंह व पैक्स प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह समेत कई लोग पीढ़ीत चन्द्रमा राम तथा कुलदीप राम के घर पहुँच कर सरकार से हर सम्भव मुवावजा दिलाने व सांत्वना दी।