रोहतास/सासाराम
रिपोर्ट- रोहित सिंह
बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव ने सासाराम फैजलगंज तृतीय जन संवाद कर पूरे बिहार में एक बड़ा संदेश देने का काम किया है,लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान बन गया है जन- जन का अभियान । विकास वैभव जी के कार्यों की चर्चा लोगों ने जिस तरह से किया वह सुकून देने वाला रहा । लोगों ने कहा कि सासाराम जिले में नक्सलियों के चेन को तोड़ने, अपराध नियंत्रण, अपराधियों को मुख्यधारा से जोड़ने, रोहतास किले को नक्सलियों से मुक्त करा कर आदिवासियों को आजादी का एहसास कराने और पहलीबार आदिवासियों को वोटिंग करने का अवसर दिलाने वाले रोहतास के तत्कालीन एसपी रहे हैं विकास वैभव जी । ऐसी अनगिनत कहानी लोगों ने सुनाया ।