डेस्क बिहार
लोकेशन -करगहर रोहतास
रिपोर्ट -मो०शमशाद आलम
एंकर -खबर रोहतास जिले के करगहर से है जहां करगहर पुलिस गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बरेहंटा गांव से खदेड़कर तीन देशी कट्टा और एक राइफल के साथ तेरह जिंदा कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार। तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और सभी गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है,पुलिस तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दी।