दरभंगा जिला के डीएमसीएच परिसर में आज लगभग 10 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का शिलान्यास बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे ने किया ! वहीं इस मौके पर दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक कुमारी मोहन झा,बेनीपुर विधायक अजय चौधरी, राज्यसभा सांसद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता, अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव, डीएमसीएच की अधीक्षिका और प्रिंसिपल समेत NDA घटक दल के कई नेता मौजूद रहे! इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि दवाई की बढ़ती हुई उपलब्धता को देखते हुए डीएमसीएच परिषर में BMSICL का क्षेत्रीय भंडार गृह का शिलान्यास किया गया है! वहीं उन्होंने कहा कि इस क्षेत्रीय भंडार गृह से दरभंगा जिला के आसपास के जिलों में दावों का वितरण किया जाएगा! यहां से दावों का वितरण मेडिकल कॉलेज से लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तक किया जाएगा जिससे कम समय में दवा अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेल्डिंग सेंटर तक पहुंच जाएगी!