आरपीएफ डेहरी ऑन सोन का प्रयास लाया रंग,घायल महिला यात्री की बची जान|


       गाड़ी संख्या 03310 DN गरीब रथ स्पेशल से नई दिल्ली से कोडरमा तक यात्रा के दौरान अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर एक महिला नाम किरण देवी उम्र 52 वर्ष पति कैलाश पांडे निवासी बर्दवान थाना वर्धमान जिला वर्धमान पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरी पानी लेने के क्रम में गाड़ी अपने निर्धारित ठहराव के बाद  खुलकर प्रस्थान करने पर उक्त महिला दौड़कर गाड़ी में चढ़ने के क्रम में गिर गई । गिरने की वजह से महिला को हल्की-फुल्की छोटे आई थी जिसे ड्यूटी में तैनात अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर (औरंगाबाद )में ले जाकर उपचार कराया गया तथा उक्त महिला के बताएं अनुसार सूचना  उनके  पुत्र मनोज कुमार के मोबाइल पर सूचित कर उनको बताया गया सूचना पर उक्त महिला के लड़का मनोज कुमार  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर पर आकर अपनी माता किरण देवी  को बेहतर इलाज के लिए अपने साथ ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *