एंकर- रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडलअंतर्गत दिनारा थाना क्षेत्र में छात्रा के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों को महज 24 घण्टेके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लियाहै ।
जिसकी जानकारी बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है।
ज्ञातव्य हो कि गत 12 मार्च के अहले सुबह दिनारा थाना क्षेत्र के सरना फ्लाई ओवर के निचे बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा खनिता निवासी, छात्रा गोल्डी कुमारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था जहाँ घटना के बाद पीड़िता को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालांकि घटना में उक्त छात्रा को गोली छू कर निकल गयी थी जहां पीड़िता के बयान के बाद पुलिस हरकत में आई जहां छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।