आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के द्वारा डेहरी स्टेशन में एक व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार ।
आज दिनांक 20.03.2024 को होली पर्व के मद्देनजर यात्रियों के सुरक्षा बाबत सहायक उप निरीक्षक/ हारेराम कुमार, आरक्षी/ बारुण कुमार सिंह, आरक्षी/अभिमन्यु सिंह सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन अपराधिक निगरानी गश्त एवं चेकिंग के दौरान डेहरी स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्त एवं ट्रेन पासिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति को काले रंग का पिट्ठू बैग लिए प्लेटफार्म नंबर-4,5 के पूर्वी छोर पर बने यात्री शेड में स्थित एम एस साइं श्री एंड सन्स स्टॉल से करीब 10 मीटर पूरब संदिग्धावस्था में देखा गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता मनीष कुमार उम्र लगभग- 25 वर्ष पिता-शिवजतन शाह, ग्राम– पररिया, थाना– काराकाट, जिला– रोहतास (बिहार) बताया।एवं संदेह के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 05 अदद रॉयल ग्रीन अंग्रेजी शराब का बोतल, कुल मात्रा-02.610 लीटर जिसका अनुमानित कीमत कुल कीमत-2220/– रू का बरामद हुआ, जिसे मौके पर ही आवश्यक कागजात तैयार कर अग्रिम कार्रवाई वास्ते रेल पी. पी. डेहरी ऑन सोन को कुल अंग्रेजी शराब सहित गिरफतार व्यक्ति को उचित कार्यवाई हेतु सुपुर्द किया गया ।