बिहार डेस्क
स्लग- छात्रा के ऊपर गोली चलाने वाले हमलावरों को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार
दिनारा पुलिस ने तीन अपराधकर्मियों को आर्म्स व बाइक साथ किया गिरफ्तार
एंकर- रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडलअंतर्गत दिनारा थाना क्षेत्र में छात्रा के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों को महज 24 घण्टेके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लियाहै ।
जिसकी जानकारी बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है।
ज्ञातव्य हो कि गत 12 मार्च के अहले सुबह दिनारा थाना क्षेत्र के सरना फ्लाई ओवर के निचे बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा खनिता निवासी, छात्रा गोल्डी कुमारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था जहाँ घटना के बाद पीड़िता को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालांकि घटना में उक्त छात्रा को गोली छू कर निकल गयी थी जहां पीड़िता के बयान के बाद पुलिस हरकत में आई जहां छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।
*घटना का कारण।
डीएसपी ने कहा कि इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक रोहतास को दी गई । तदोपरान्त् उनके निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । जिसमें पु०नि० विनय कुमार थानाध्यक्ष दिनारा के द्वारा गौतम कुमार, पंकज कुमार, अमरनाथ कुमार,आशुतोष कुमार , कौशल कुमार कौशिक एवं थाना में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी व कर्मी को शामिल किया गया । नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्ध छापेमारी किया गया । उन्होंने कहा कि छापेमारी के क्रम में विधि विरुद्ध बालक अनिश कुमार सिंह उर्फ अनिश कुमार पिता सुशील सिंह ग्राम कुम्हौरा थाना दिनारा जिला रोहतास को निगरानी में लेकर गहन पूछ-ताछ किया गया । पूछ-ताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि उस लड़की से प्रेम करते थे किसी कारण मेरा मोबाइल नम्बर और इस्टाग्राम को ब्लॉक कर दिया गया । जिसको लेकर मैं बहुत तनाव में रहने लगा । जिसे लेकर मैं अपने साथी अशोक कुमार यादव पिता कामेश्वर सिंह एवं उनके दोस्त दीपक कुमार पिता बासुदेव सिंह दोनों साकिम विशुनपुरा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया । डीएसपी ने कहा कि छापेमारी दल के द्वारा दिनांक 14 मार्च को अभियुक्त अशोक कुमार यादव पिता कामेश्वर सिंह , दीपक कुमार पिता बासुदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयोग किए गए आर्म्स, गोली व मोटरसाइकिल को बरामद किया गया । उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक दो नाली देशी कट्टा , दो जिंदा कारतूस , एक लोडेड खोखा,एक पल्सर मोटरसाइकिल बाइक को बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि तीनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है ।