बैरिया प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी पटजीरवा के वार्ड नंबर 13 में आग लगने से 100 से अधिक घर जलकर हुआ राख आपको बता देते की आज सुबह बारह बजे भिखम यादव के घर से खाना बनाने के क्रम में लगा जो कि देखते-देखते पूरे गांव में आग फैल गया ग्रामीणों का कहना है कि पछीया हवा काफी तेज थी जिससे आग पर काबू पाना बिल्कुल मुश्किल था सूचना मिलने पर 4अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 13 में चार घरों में शादी थी जिसमें दो घर की बारात आने वाले थे और दो घर की बरात जाने वाला वाला था नगद पैसा गहना कपड़ा समेत शादी का सारे सामान जलकर राख हो गया अग्नि पिड़ीत लोग बोल रहे हैं कि आब शादी कैसे होगी हमारे बेटीयां और बेट